देहरादून, मौसम विभाग का पुर्वानुमान एक सप्ताह तक मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश के आसार, चारधाम यात्रियों को दी सलाह।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ एक बार फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। अगर पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश होगी तो हिमपात के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, पुलिस ने 5 घंटे में किया दलित युवती की हत्या का पर्दाफाश, युवती के कथावाचक प्रेमी ने की युवती की हत्या।

राज्य में शुक्रवार से लेकर अगले एक सप्ताह तक एक बार फिर राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार जहां राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार से बारिश होने के आसार हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों में 23 और 24 मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। मई में बारिश होने से जहां मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में चारधाम यात्रा में चुनौतियां भी बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें 👉 तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर में 5से6 डिग्री का आया झुकाव, सभामंडप झुका 10 डिग्री तक एएसआई केन्द्र सरकार से लगाई गुहार।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि राज्य में इस वर्ष असामान्य बारिश होने के कारण कई बार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बार-बार मौसम में बदलाव आ रहा है। अब एक बार फिर राज्य के पर्वतीय इलाकों के साथ कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। अगर पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होती है तो हिमपात के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 भीमताल में सबसे सुरक्षित व महंगी कार जलकर हुई राख,

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार 19 मई से 22 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 23 और 24 मई से पूरे राज्य में बारिश होने के आसार हैं मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर मौसम की सटीक जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *