अल्मोड़ा/ द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया इलाके में काश्तकारों के खेतों में नहरों द्वारा वक्त रहते पानी मिल पाए और किसानों को सुविधा मिले इसके लिए ग्रामीणों द्वारा काफी वक्त से विभाग से मांग कर रहे थे।
आज सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहन कुंडियाल अवर अभियंता सहायक अभियंता एसडीओ स्थानीय ग्रामीणों के साथ नहरों के मुख्य स्थान पर पहुंचे जहां से खराब हो चुके हैडों की मरम्मत के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुवे सही करने की बात कही वहीं जेसीबी मशीन से जहां पर मोटर मार्ग निर्माण के चलते नहरे अवरुद्ध हुई है
उसे हटाने का कार्य सुरु कर दिया गया है। आज इस निरीक्षण कार्य में भाजपा नेता विनोद चिमवाल हरीश कैड़ा बलादत्त आदि किसान मौजूद रहे किसानों ने कहा अगर कल से कार्य सुरु नही किया गया तो मजबूर होकर हमें दुसरा कदम उठाना पड़ेगा।