हादसा बुधवार शाम को पीपलकोटी से लगभग एक किलोमीटर आगे तैला घाम के समीप हुआ। तेज बारिश के चलते पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आ गया था। जिस के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर लंबा जाम लगा हुआ था।
जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बा जाम लगने के चलते सभी सवारियां गाड़ियों से बाहर निकल गई थी। परन्तु चालक वाहन में ही बैठा रहा। पहाड़ी से गाड़ी पर पत्थर गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमन फस्वणि उम्र 42 वर्ष पुत्र इंदर फस्वणि जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।