देवरिया/ उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है पुलिस की गोली लगने के बाद गैंग के सरगना का रील बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया गया है।रील बनाने का जुनून लोगों में देखने को मिलता है रील बनाने के चक्कर में तमाम लोगों ने अब तक हवालात की हवा भी खाई है। रील के चक्कर में अब तक कई लोगों ने अपनी जिंदगी तक तबाह कर ली है परन्तु देवरिया में अलग ही अंदाज में रील बनाने का मामला देखने को मिला है।
यहां पुलिस के हाफ एनकाउंटर में घायल आरोपी का रील बनाकर वायरल हुआ है। आरोपी का रील इंटरनेट पर वायरल होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए तत्काल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर कार्यवाही शुरू कर दी।
गोली लगने के बाद बनी रील
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रफ्तार गैंग के सरगना दिनेश यादव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
जांच के उपरांत रील बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर दिनेश यादव की गिरफ्तारी के बाद ड्यूटी में लगे तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।