पुलिस वालों ने गोली लगने के बाद गैंगस्टर की बनाई रील इंटरनेट पर वायरल होने के बाद 3 पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

देवरिया/ उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है पुलिस की गोली लगने के बाद गैंग के सरगना का रील बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया गया है।रील बनाने का जुनून लोगों में देखने को मिलता है रील बनाने के चक्कर में तमाम लोगों ने अब तक हवालात की हवा भी खाई है। रील के चक्कर में अब तक कई लोगों ने अपनी जिंदगी तक तबाह कर ली है परन्तु देवरिया में अलग ही अंदाज में रील बनाने का मामला देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चट्टान से नीचे गहरी खाई में गिरी कार एक ही परिवार के 5 बच्चों सहित 8 लोगों की हुई मौत।

यहां पुलिस के हाफ एनकाउंटर में घायल आरोपी का रील बनाकर वायरल हुआ है। आरोपी का रील इंटरनेट पर वायरल होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए तत्काल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर कार्यवाही शुरू कर दी।

गोली लगने के बाद बनी रील

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रफ्तार गैंग के सरगना दिनेश यादव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, बाल-बाल बची जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू नगरकोटी।

वायरल वीडियो में गैंग का सरगना घायल अवस्था में व्हीलचेयर पर है। पुलिस के मुठभेड़ में दिनेश यादव के पैर
रील बनाने वाले गिरफ्तार

वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में जांच टीम गठित कर दी।

यह भी पढ़ें 👉 यहां 2500 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित बाहर।

जांच के उपरांत रील बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

तीन पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर दिनेश यादव की गिरफ्तारी के बाद ड्यूटी में लगे तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *