केदारनाथ धाम में घोड़े खच्चरों के संचालन पर लगी 24 घंटे के लिए रोक संक्रमण से 14 पशुओं की हुई संदिग्ध मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों में एक गंभीर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि संक्रमित पशु के संपर्क में आने वाले दूसरे पशु भी संक्रमित हो जाएंगे। यही नहीं इससे संक्रमित पशु के संपर्क में आने से इंसानों के भी बीमार होने की पूरी आशंका है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो दिन में 14 घोड़े-खच्चरों की संदिग्ध मौत होने के बाद सचिव पशुपालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इनके संचालन पर 24 घंटे की रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा पर आ रहे यात्री बरतें सावधानी मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने व अंधड़ का किया अलर्ट जारी।

मंगलवार को केंद्र सरकार और हरियाणा की टीमें केदारनाथ पहुंचकर जांच करेंगी। रविवार को आठ और सोमवार को छह घोड़े-खच्चरों की मौत के बाद सचिव पशुपालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम रुद्रप्रयाग पहुंचे।उन्होंने हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे तक केदारनाथ मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के संचालन पर रोक लगा दी है। डॉ. पुरुषोत्तम ने बताया कि घोड़े खच्चरों में यह बीमारी न फैले इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता व उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन भीषण सड़क हादसे में घायल आइसीयू में भर्ती।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्र सरकार की एक टीम और हरियाणा के हिसार से भी एक टीम केदारनाथ पहुंच रही है। दोनों टीमें घोड़े-खच्चरों की संदिग्ध मौतों की जांच करेंगी। सचिव पशुपालन ने कहा कि पूर्व में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा के लक्षण मिलने के बाद चार अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रिकॉर्ड 16.000 घोडे-खच्चरों की जांच की गई। इनमें से 152
पशु सीरो सैंपलिंग में पॉजिटीव पाए गए थे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में नेगेटिव आए थे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मौतों का कारण कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *