केदारनाथ से वापस लौट रहे तीर्थ यात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 10 यात्री हुए घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ चोपता गोपेश्वर मोटर मार्ग पर मंडल के समीप जड़ी बूटी शोध संस्थान से कुछ आगे केदारनाथ धाम की यात्रा करके लौट रहे तीर्थ यात्रियों का एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें चालक सहित 11 तीर्थ यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में दस तीर्थ यात्री घायल हो गये जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड पहुंचा मानसून, कुमाऊं मण्डल व गढ़वाल मंडल में कई जगहों पर हो रही है भारी बारिश, इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर रेश्क्यू अभियान चलाया और घायलों को घटना स्थल से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। सभी तीर्थ यात्री उत्तर प्रदेश के बताये जा रहे है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सांय को केदारनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे थे एक टैंपो टेवल्स मंडल स्थित जड़ी बूटी शोध संस्थान से कुछ आगे अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर नीचे खाई में जा समाया जिससे वाहन में सवार 11 तीर्थ यात्रियों में से दस तीर्थ यात्री घायल हो गये है।

यह भी पढ़ें 👉 लमगड़ा पुलिस ने वाहनों में प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर 4 वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही, निकलवाये प्रेशर हार्न।

घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में नमन पुत्र संजय रस्तोगी निवासी बदायूं, थाना दप्पू, उम्र 22 वर्ष, अनुग्य रस्तोगी पुत्र संजय रस्तोगी 29 साल, अनन्य रस्तोगी पुत्र महेश रस्तोगी 17 वर्ष, मौलिक रस्तोगी पुत्र शैलेश रस्तोगी, धुरव रस्तोगी पुत्र विक्रांत, ग्राम मवाणा, मेरठ, उम्र 17 वर्ष, मिस्टी रस्तोगी पुत्री विक्रम रस्तोगी 19 वर्ष, अभिषेक रस्तोगी, प्रखर और शैली और चालक आलोक पुत्र बाबू लाल निवासी हरिद्वार मौजूद हैं गंभीर घायल प्रखर को हायर सेंटर रैफर किया जा रहा है।

है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *