लालकुआं/ गत सप्ताह लालकुआं डौली रेंज के गेस्ट हाउस के आंगन से चंदन तस्कर दो विशालकाय चंदन के पेड़ो को काट के ले गए जिससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
अब सवाल उठता है की तस्कर विशालकाय चंदन के पेड़ के कई टुकड़े करके ले गए और वन कर्मियों को भनक भी नही लगी जिससे कही न कही वन विभाग की प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।