शर्मनाक, उत्तराखंड पुलिस के दरोगा पर लगा बलात्कार का आरोप, गंभीर धाराओं में हुआ केस दर्ज, एसएसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ जब खॉकी में बैठा रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फ़िर किस पर भरोसा किया जाए ऐसा ही संगीन मामला देहरादून से सामने आया हैं यहा मयूर विहार पुलिस चौकी इंचार्ज पर एक योगा ट्रेनर ने पिस्तौल दिखाकर डराने मारपीट करने और बलात्कार करने का संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पीड़ित परिवार को वापस नहीं मिली कब्जाई जमीन तो जाऊंगा उच्च न्यायालय – दीपक करगेती

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना राजपुर में धारा 323,506,509,354 ख और 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आरोपी चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैं वही पूरे मामले की जांच-विवेचना सर्किल ऑफिसर रीना राठौर के निर्देशन में महिला दारोगा भावना को सौंपी गई हैं।
पहली बार नैनीताल के होटल में पुलिस का ख़ौफ दिखाकर किया दुष्कर्म।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने इस गंभीर विषय के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को अपनी शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां कार पर गिरा भारी भरकर पेड़ 26 वर्षीय युवक की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत दुसरा गम्भीर घायल।

शिकायती पत्र में पीड़ित महिला ने बताया कि वह राजपुर क्षेत्र में रहती है और योगा ट्रेनर का काम करती हैं और उसके पति विदेश में रहते हैं महिला के मुताबिक बीते वर्ष फरवरी-2023 में उनके घर से उनकी नौकरानी ने जेवरातों से भरे बाक्स से 20 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए थे इस घटना के संबंध में 13 फरवरी 2023 को थाना राजपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था इसके बाद दर्ज मुदकमे की जांच-विवेचना उस समय राजपुर थाने के अंतर्गत कुठालगेट के चौकी इंचार्ज मनोज भट्ट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 अपने पिता और 9 साल भाई की निर्मम हत्या करने वाली किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफतार।

महिला का आरोप है कि केस विवेचना के दौरान 17 दिसंबर-2023 को चौकी प्रभारी मनोज भट्ट उनके केस के सिलसिले में हाईकोर्ट जाने की बात कहकर पीड़ित महिला को अपने साथ नैनीताल ले गए जहा उन्होंने होटल के कमरे में डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म किया इतना ही नहीं पीड़ित महिला को मनोज भट लगातार उनको धमकी देते रहे किसी को कुछ बताया तो वह उनके केस में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं करेंगे।

फ्लैट में जबरन बुलाकर पिस्तौल के बल पर कई बार बलात्कार का आरोप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर मनोज भट्ट का ट्रांसफर रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार चौकी इंचार्ज के पद में हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में 32 वर्षीय युवती अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ हुई गायब।

इसके बाद वह सहस्रधारा रोड स्थित एक किराये के फ्लैट में रहने लगे आरोप है कि इस फ्लैट में भी पीड़ित महिला को आरोपी दरोगा द्वारा कई बार डरा-धमकाकर जबरन बुलाया गया और फिर पिस्तौल के बल पर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *