उत्तरकाशी/ उत्तराखंड में सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र अंतर्गत नौगांवा का है जहां राजकीय मोटर मार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 अन्य व्यक्ति घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जबकि घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पुरोला में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया मृतक की पहचान गोपाल सिंह पुत्र पुनाराम उम्र 45 वर्ष निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई जबकि इस घटना में सुमन पुत्र सियाराम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदेली पुरोला उत्तरकाशी व मुकेश लाल पुत्र रूपलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदेली पुरोला उत्तरकाशी के रूप में हुई बताया जाता है
कि स्कूटी नंबर यूके 16g 5597 से ये तीनों जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस घटना कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।