उतराखंड में यहां गुलदार ने किया दो लोगों को घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ जिले में देर शाम गुलदार के हमले में जहां शहर के गडोली गांव में एक बच्ची को घायल किए जाने की घटना सामने आई है। तो वही दुसरी ओर गगवाडस्यूं पट्टी के तमलाग गांव से एक 40 वर्षीय व्यक्ति को भी गुलदार द्वारा घायल किए जाने की घटना घटित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक मौत दो गंभीर घायल हायर सेंटर के लिए रेफर।

परिजनों व विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहां गडोली स्थित एक घर में एक 10 वर्षीय बच्ची आरुषि अपने 8 वर्षीय भाई के साथ चौक में खेल रही थी इसी बीच घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया गनीमत रही कि पास के घर में पालतू कुत्ता भी मौजूद था। जो गुलदार के बच्ची पर झपटते ही गुलदार पर झपट पड़ा। शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हो हल्ला करने पर गुलदार भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल पुलिस जहॉ एक तरफ कर रही अपराध पर कड़ा प्रहार वहीं दूसरी तरफ ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से मिटा रही परिवारों की दरार।

जहां से स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों द्वारा घायल बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर तमलाग गांव में भी घर के चौक में अपनी बकरी को खोल रहे एक व्यक्ति विकास लाल पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हल्ला किया और गुलदार को वहां से भगा दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत बड़ी खबर, गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही थी एबुलेंस, सड़क से पलटकर छत पर गिरी।

वन विभाग पौडी नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने कहा कि घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है कहा कि वन विभाग की ओर से घायलों को मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है तो वही आवश्यकतानुसार गांव में वन कर्मियों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से गस्त भी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *