रानीखेत, बैंकों के एटीएम तोड़ने व पोस्ट आफिस की तिजोरी पार करने वाला निकला फ़ौजी, पुलिस ने किया खुलासा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये डूबाने के बाद कर्ज़े में डूबे फौजी ने रानीखेत में नैनीताल बैंक और एचडीएफसी बैंक के एटीएम के साथ ही पोस्ट ऑफिस की तिजोरी पार करने की घटना को अंजाम दिया आरोपी सेना के सिग्नल कोर में बतौर ट्रेडमैन तैनात है। सैनिक कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 खराब मौसम व बार-बार हो रहे हिमस्खलन को देखते हुए 8 मई तक केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण बंद।

और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार फौजी नवीन सिंह बिष्ट को ऑनलाइन गेम की लत थी जिसके लिए उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ ही एक अन्य बैंक से 16 लाख का कर्ज लिया था कर्ज में डूबने के बाद उसने चोरी का रास्ता अपनाया और दो एटीएम तोड़ने की कोशिश की जब वह नाकाम रहा तो उसने पोस्ट ऑफिस की तिजोरी पार करने की भी असफल कोशिश की इन वारदातों के बाद पुलिस की नींद उड़ गई

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के वन मुख्यालय से जरुरी फाइलों के साथ अहम दस्तावेज हुएं गायब, पूरे मामले में विभागीय कर्मचारियों के शामिल होने की आंशका।

और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई पुलिस को आखिरकार सफलता मिली जब शातिर सैन्य कर्मी को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मचखाली रानीखेत मोटर मार्ग पर धर दबोचा पूछताछ में उसने बताया कि अब वह मंदिरों में चोरी करने की योजना बना रहा था

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड, में यहां 23 लाख रुपए के नक़ली नोटों के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफतार।

पुलिस के अनुसार नवीन सिंह बिष्ट का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ अल्मोड़ा, रानीखेत के साथ ही द्वाराहाट में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *