रानीखेत/ ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये डूबाने के बाद कर्ज़े में डूबे फौजी ने रानीखेत में नैनीताल बैंक और एचडीएफसी बैंक के एटीएम के साथ ही पोस्ट ऑफिस की तिजोरी पार करने की घटना को अंजाम दिया आरोपी सेना के सिग्नल कोर में बतौर ट्रेडमैन तैनात है। सैनिक कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार फौजी नवीन सिंह बिष्ट को ऑनलाइन गेम की लत थी जिसके लिए उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ ही एक अन्य बैंक से 16 लाख का कर्ज लिया था कर्ज में डूबने के बाद उसने चोरी का रास्ता अपनाया और दो एटीएम तोड़ने की कोशिश की जब वह नाकाम रहा तो उसने पोस्ट ऑफिस की तिजोरी पार करने की भी असफल कोशिश की इन वारदातों के बाद पुलिस की नींद उड़ गई
और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई पुलिस को आखिरकार सफलता मिली जब शातिर सैन्य कर्मी को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मचखाली रानीखेत मोटर मार्ग पर धर दबोचा पूछताछ में उसने बताया कि अब वह मंदिरों में चोरी करने की योजना बना रहा था