रानीखेत, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया 4 करोड़ 68 लाख की मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का भूमि पूजन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 रानीखेत/ रानीखेत के चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र मे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हैडाखान के पास मल्टी स्टोरी कार पार्किंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रानीखेत नैनवाल द्वारा किया गया। क्षेत्र मे बढ़ते वाहनो के चलते हर जगह ट्रेफिक जाम की समस्या दिनों-दिन बढती जा रही थी। जिसके चलते राहगीरों को काफी मुश्किलो का सामना करना पढता था। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक के प्रयासो से यह पार्किंग बनने के बाद लोगों को जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी।

यह यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखण्ड में यहां शादी समारोह में शामिल होने आए 3 लोगों पर गुलदार ने किया हमला, दो लोग गंभीर घायल।

विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग बहुत समय से थी कि रानीखेत के कैंट क्षेत्र को नगर पालिका में तब्दील किया जाए। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही नगर पालिका रानीखेत में एक और क्षेत्र जोड़ा जाएगा। इसके आलावा क्षेत्र के लिए 97 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के लिए भी काम चल रहा है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही वह भी स्वीकृत होगी और क्षेत्र की पेयजल समस्या का भी निवारण कि जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखण्ड में 15 मुख्य अभियंताओं की आय और सम्पत्ति के जांच के आदेश पढ़िए क्या है पूरा मामला।

विधायक ने कहा कि इस नई नगर पालिका में पार्किंग सुविधा न होने से जनता को काफी परेशानी हो रही थी। जिसके चलते हमारे कार्यकर्ता काफी वक्त से इसकी मांग कर रहे थे। आज 4 करोड़ 86 लाख रुपए की धनराशि के साथ पार्किंग बनवाने की भी स्वीकृति मिल गई है। इसका सफल भूमि पूजन किया गया। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री धामी और सांसद अजय टम्टा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें 👉 यहां रंगीन मिजाज दरोगा को एसएसपी ने किया सस्पेंड, महिला आरक्षी से व्हाट्सएप नंबर मांगकर उसके साथ की थी अभद्रता।

इस मौके पर अश्विन भगत जिला मीडिया प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र फर्त्याल (सोनू), मोहन नेगी, मनीष चौधरी, मंजीत भगत ग्राम प्रधान ताड़ीखेत, लक्षमण सिंह मेहरा पूर्व सभासद, मन्टू बर्मा राजकीय ठेकेदार, सहायक अभियन्ता विजय बरमोला, राम सिंह रावत मंडल अध्यक्ष, प्रदीप बिष्ट, मदन सिंह कुवार्बी पूर्व सभासद, उमा रावत पूर्व सभासद, जीवन सिंह कुवार्बी, रोहित शर्मा, कृपाल सिंह रौतेला, ललित मेहरा, प्रकाश सिंह कुवार्बी, केवल तिवारी, नवीन कुवार्बी, प्रमोद जोशी, विनोद जोशी, विनोद कुवार्बी, पकंज कुवार्बी, भुवन पाठक, शंकर दत्त बुधोडी, पुष्पा तिवारी, कमलेश बोरा सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *