नैनीताल/ उत्तराखंड में बदलते मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिकों द्वारा पहले ही सूचना दे दी गई थी। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तराखंड में 9 से 11 जनवरी के बीच तराई और भाभर के क्षेत्र में बारिश के साथ ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की संभावनाएं जताई गई थी।
सरोवर नगरी, नैनीताल में मंगलवार देर शाम मौसम की बेरुखी नजर आई। मंगलवार की शाम नैनीताल में हिमकणों के साथ हल्की बारिश हुई। लगभग 20 मिनट तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहा। जिसके चलते शहर व आसपास के क्षेत्रों में ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। नैनीताल जिले में सुबह से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी जो पूरे दिन बनी रही। शाम को 6:00 बजे के बाद घने बादलों ने आसमान को घेर लिया और 7:00 बजे तक हल्की बूंदाबादी शुरू हो गई। जिसके कुछ देर बाद ही हिमकण गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया।
तेज बारिश का दौर नैनीताल शहर में कुछ देर ही रहा और इस बीच शहर में लगभग 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। राज्य मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है। यह दरअसल मामूली विक्षोभ है जो जल्द छट जाएगा और बुधवार से मौसम में सुधार नजर आने लगेगा। नैनीताल और आसपास की ऊंचाई वाली पर्वतीय चोटियों में फिलहाल हिमपात की संभावनाएं नहीं है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम 6 डिग्री रहा। वहीं आर्द्रता अधिकतम 90 और न्यूनतम 55 प्रतिशत रही।