रुद्रप्रयाग जिले की मूल निवासी और मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से नवाजी गई विवादित मशरूम गर्ल दिव्या रावत को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पैसा कमाने का लालच देकर लंबे समय से धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप मे घिरी यह महिला अब पुलिस हिरासत में है।
लगातार वित्तीय आरोप सहित गंभीर मामलों में चर्चा का विषय बनी दिव्या रावत पर लोगो के पैसे हड़पना, डराना- धमकाने के साथ ही मारपीट के कई संगीन गंभीर आरोप लग चुके हैं।
इसके विरुद्ध मिल रही लगातार लंबी शिकायतों के बाद से वह पुलिस की रडार पर चल रही थी। बहरहाल धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामलों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है और अन्य आरोप मे दिव्या रावत पर धाराएं और बढ़ सकती हैं।