पौड़ी जिले के श्रीनगर में पिंजरे में फंसा 2 मासूमों को अपना निवाला बनाने वाला गुलदार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

 श्रीनगर/ आखिरकार पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक गुलदार पिंजरे में फंस गया है जिसे अब रेस्क्यू करके नागदेव रेंज पहुंचाया जा रहा है जहां डॉक्टरों की टीम गुलदार का परीक्षण करेगी इसके साथ विभाग को हाइडिल कॉलोनी में ही दूसरा गुलदार नजर आया है जिसे पकड़ने की कोशिश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है खास बात यह है कि खुद पौड़ी डीएफओ मोर्चा संभाले हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी उपद्रव का मुख्य आरोपी माना जा रहा अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफतार, अभी तक 75 उपद्रवियों को लिया गया हिरासत में।

बीती 3 फरवरी की शाम को खिरसू के ग्वाड़ गांव में 11 वर्ष के अंकित को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला था इस घटना के 12 घंटे बाद यानी 4 फरवरी की देर शाम श्रीनगर के हाइडिल कॉलोनी में भी 4 साल के अयान को भी गुलदार ने अपना निवाला बना डाला फिलहाल वन विभाग ने दोनों परिवारों को मुआवजे के तौर पर 6-6 लाख की राशि दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉 गुलदार के हमलें का भयावह मंजर, दिनदहाड़े कालोनी में घुसकर किया जानलेवा हमला, दो वनकर्मी घायल।

गुलदारों को पकड़ने के लिए वन महकमा पसीना बहा रहा है इसी कड़ी में बीती देर रात लगभग 10 बजे हाइडिल कॉलोनी में एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है पौडी के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि गुलदार को नागदेव रेंज पहुंचाया जा रहा है जहां गुलदार का परीक्षण किया जाएगा साथ ही उसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए जाएंगे ताकि ये पता चल पाए कि बच्चों को निवाला बनाने गुलदार यही था या कोई दुसरा डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि हाइडिल कॉलोनी में ही दूसरा गुलदार भी देखा गया है जिसकी खोज में क्विक रिस्पॉन्स टीम गई हुई है कोशिश की जा रही है कि इस गुलदार को भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए डीएफओ ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, यहां 19 वर्षीय लड़के ने 13 वर्षीय नाबालिग को भगा कर ली शादी, सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को लगा पाता।

वहीं डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल खुद श्रीनगर में गुलदार को पकड़ने में जुटे हैं वहीं दूसरी और श्रीनगर के श्रीकोट में गुलदार एक स्वीट शॉप की दुकान के बाहर से एक कुत्ते को उठा ले गया यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इसके बाद श्रीनगर नगर निगम और उसके आस पास के क्षेत्रों में 15 से ज्यादा गुलदार सक्रिय होने की बात कही जा रही है दुसरी ओर वन महकमा गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *