पिथौरागढ़/ नव वर्ष का जश्न मनाने लखनऊ से उत्तराखंड के मुनस्यारी आ रहे पर्यटकों की कार देर रात अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ से पर्यटक नये साल का जश्न मनाने के लिये पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी जा रहे थे।
इसी बीच रविवार रात को लगभग 11.30 से 12 बजे के मध्य उनकी कार मुनस्यारी से पहले मदकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा समाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। एसडीआरएफ और मुनस्यारी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाया। एक महिला पर्यटक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।