पिथौरागढ़, भारी बारिश के चलते आदि कैलाश यात्रा 2 महीने के लिए स्थगित।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है भारी बारिश का असर चार धाम यात्रा के साथ ही आदि कैलाश यात्रा पर भी पड़ रहा है जगह-जगह सड़कें बंद होने और मलवा आने से यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है लोगों से बार- बार अपील की जा रही है कि वह मौसम के अलर्ट को देखते हुए अपनी यात्रा को प्लान करें इसी बीच बड़ी खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट ने यहां के जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए लगाया 10 हजार का जुर्माना

कि बारिश के चलते आदि कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया है पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश से कई सड़कें बंद हैं जिस कारण आदि कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और अब यात्रा को मानसून सीजन के बाद चलाया जाएगा यानी कि 2 महीने तक यात्रा स्थगित की गई है इस बार 20 दल आदि कैलाश यात्रा पूरी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट देहरादून, अभी कोई राहत देने वाला नहीं है मानसून, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, 11 जुलाई तक है बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता।

आदि कैलाश यात्रा कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित कराई जाती है और यह यात्रा पिथौरागढ़ के सीमांत इलाकों से होकर गुजरती है जिसके लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *