नैनीताल हाईकोर्ट ने यहां के जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए लगाया 10 हजार का जुर्माना।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल:-

नैनीताल/ नैनीताल उच्च न्यायालय ने देहरादून के सहस्रधारा में पेयजल लाइन बिछाने के मामले में जारी निविदा में हिटलरशाही के मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए दस हजार का जुर्माना लगाया है साथ ही निविदा को याचिकाकर्ता के नाम आवंटित करने के निर्देश भी दिये हैं। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में हुई।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट देहरादून, अभी कोई राहत देने वाला नहीं है मानसून, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, 11 जुलाई तक है बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता।

देहरादून निवासी विजय प्रकाश ने सहस्रधारा में पेयजल लाइन बिछाने में जारी निविदा में तानाशाही को लेकर याचिका दायर की थी। अदालत के निर्देश पर अधिशासी अभियंता निविदा कमेटी के सदस्यों के साथ ही आज अदालत में पेश हुए।याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि जल संस्थान की ओर से सहस्रधारा में पेयजल लाइन बिछाने के लिये निविदा जारी की गयी। एक मई को निविदा को खोला गया। साथ ही 30 मई को विभाग ने निविदा को बिना कारण बताये निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर >> अब चौखुटिया से हुई 17 वर्षीय युवती लापता, परिजनों ने पुलिस में कराई रिपोर्ट दर्ज।

साथ ही कुछ दिन बाद छह जून को इसी कार्य के लिये पुनः निविदा जारी कर दी गयी। अदालत ने दस्तावेजों के अवलोकन के बाद निविदा को सही पाया और निविदा याचिकाकर्ता के नाम आवंटित करने के निर्देश दे दिये। अदालत ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए अधिशासी अभियंता को फटकार लगायी और 10 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगा दिया। इस राशि को दो सप्ताह के भीतर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *