पौड़ी, बच्चों को न पढ़ाना अध्यापकों को पड़ गया भारी, प्रभारी प्रसिंपल सहित 8 अध्यापकों के वेतन पर बीईओ ने लगाई रोक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ विकास खंड पौड़ी के एक राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं को बच्चों को ना पढ़ाना भारी पड़ गया है अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने पर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के साथ ही 8 अध्यापिकाओं के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां अनियंत्रित होकर पलटा पर्यटकों का वाहन 10 लोग हुए घायल।

बीईओ पौड़ी आनंद भारद्वाज ने आदेश जारी कर दिया है आनंद भारद्वाज ने कहा ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक जुलाई को स्कूल खुले परन्तु अध्यापिकाएं स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं रही थी।

प्रभारी प्रिसिंपल के साथ ही 8 अध्यापकों के वेतन पर रोक

शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने विकास खंड पौड़ी के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ल्वाली का औचक निरीक्षण किया इस बीच उन्होंने पाया स्कूल की समस्त अध्यापिकाएं स्टाफ रूम बैठी थी बीईओ ने बच्चों से बातचीत की तो बच्चों ने बताया कि स्कूल में किसी भी पीरियड में कोई पढ़ाई नहीं हुई।

बीईओ आनंद भारद्वाज ने बताया राकउमावि ल्वाली में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित 8 अध्यापिकाएं सेवारत हैं समस्त अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को ना पढ़ाया जाना घौर आपत्तिजनक है दायित्व के प्रति उदासीनता व जनहित में दिए कार्यों की अनदेखी करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका के साथ ही 8 अध्यापिकाओं के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी की ज़ीरो टोलरेंस सरकार में जमकर चल रहा है रिश्वत का खेल, इस विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी विजिलेंस के रेडार पर।

उन्होंने कहा समस्त अध्यापिकाओं को एक सप्ताह के भीतर लिखित स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं सीईओ आनंद भारद्वाज ने कहा स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *