नैनीताल/ कालाढूंगी थाने के अंतर्गत नैनीताल से वापस लौटते वक्त पर्यटकों का एक टेम्पो ट्रेवल्स मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार सभी पर्यटक चोटिल हो गए। यह टैम्पो ट्रैवलर नैनीताल से वापसी में कालाढूंगी पहुंचने से पहले लाल मिट्टी के समीप पलट गया।
बस में रोहतक के 10 लोग सवार थे जिनको कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिये 108 से पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी चोटिल लोग दूसरे वाहन से अपने घर को चले गए।