नैनीताल/ मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल यानि 7 जुलाई को नैनीताल जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय कक्षा 1 से 12वीं तक बंद रखने के आदेश जिलाधिकारी नैनीताल ने जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
साथ ही नदी नाले उफान पर आ सकते हैं जिसको देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर 7 जुलाई शुक्रवार को जले के कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय, निजी विद्यालय, समस्त शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ियों को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।