न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत
लोहाघाट/ प्रधानाचार्य संजीव पंत की अध्यक्षता तथा ईको क्लब प्रभारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में वन महोत्सव के तहत जीआईसी बापरू में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। वन विभाग की पहल पर रेंजर आर के जोशी के दिशा निर्देशन में विद्यालय परिसर में वन विभाग के कर्मियों, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी जोशी ने कहा कि आम जनमानस, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के सहयोग से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। ईको क्लब प्रभारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि यदि हम समय रहते नहीं चेते तो पर्यावरण को प्रदूषित करने के दुष्परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे।
उन्होंने बच्चों से लगाए गए वृक्षों को अपने परिवार का सदस्य मानकर उन्हें पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य संजीव पंत ने रेंजर आर के जोशी सहित उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और छात्र छात्राओं से पर्यावरण मित्र के रूप में कार्य करने को