लोहाघाट/ नेपाल से आने वाले यात्रियों से भी लंबी वायरस संक्रमण आ रहा है नेपाल बॉर्डर में चलने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जाए कुछ समय के लिए महाकाली घाट से आ रहे नेपालियों पर प्रतिबंध लगाया जाए नेपाल से आए संक्रमण को रोकने के लिए बॉर्डर के गांव में किया जाए सघन टीकाकरण।
लोहाघाट पशुओं में फैले लंपी संक्रमण के कारण जिले में हुई सैकडों पशुओं की मौत का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय के संयुक्त आयुक्त डॉ बीके तेवतिया एवं आईसीएआर बेंगलुरु के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मंजू नाथ रेड्डी ने सीवीओ डॉ पी एस भंडारी की टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
टीम का कहना था कि यह वायरस नेपाल से आया है
वायरस की रोकथाम का प्रभावी इंतजाम नहीं है उन्होंने नेपाल सीमा के 5 किलोमीटर के दायरे में पशुओं में सघन टीकाकरण करने का सुझाव दिया। उनका मानना था कि गांव में गौशालाओं की स्थिति बेहद खराब है जानवरों के मरने के बाद उन्हें दफनाने का भी कोई प्रबंध नहीं है।