
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी
रुद्रपुर/ हल्द्वानी में बेल बाबा के समीप लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग लगने से फैक्ट्री जलकर पूरी तरह से राख हो गई घटना कल देर रात की है बताया जा रहा है की फैक्ट्री में भारी मात्रा में लिसा रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें,👉यहां रिश्वत लेते रंगे हाथों एंट्री करप्शन ने दबोच दरोगा को।
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट पता नही लग पाया है अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती रहीं
यह भी पढ़ें 👉बड़ी ख़बर >> खाई में गिरी कार, चालक की मौत।
लीसा ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके चलते पूरी फैक्ट्री जलकर राख में तब्दील हो गई।



