नई दिल्ली/ पुरानी पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां पुरानी पेंशन बहाली की मांग की लेकर देश भर के लाखों कर्मचारियों ने रैली कर देश में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के बुढ़ापे के सहारे पेंशन को लागू करना चाहिए। इधर रामलीला मैदान में देश के कोने कोने से आए कर्मचारियों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी। उत्तराखंड फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की सुधा कुकरेती ने भारी धूप और गर्मी के बीच पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद किया।