कोटद्वार/ सिद्धबली मन्दिर के पास पहुंचा हाथियों का झुंड, जमकर दौड़ाया श्रधालुओं व राहगीरों को खूब मची अफरा-तफरी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

 कोटद्वार/ सिद्धबली मंदिर के समीप आए हाथियों के झुंड ने श्रद्धालुओं और राहगीरों को जमकर दौड़ाया राहगीरों में मची अफरा-तफरी कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धबली मंदिर के समीप कार्बेट के रिसेप्शन सेंटर के समीप सोमवार शाम को हाथियों का एक झुंड आ धमका। गनीमत यह रही कि हाथियों के झुंड की चपेट में कोई नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, उतराखंड में यहां फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री का सारा सामान हुआ जलकर राख।

हाथियों को सड़क पर देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई। हाथी ने सड़क पर जमा लोगों को थोड़ी दूर तक दौड़ाया। सड़क पर दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए। बाद में हाथियों का झुंड यहां से खोह नदी में उतर गया। नए साल के मौके पर हजारों लोग सिद्धबली बाबा के दर्शनों के लिए आए हुए थे। शाम लगभग सवा पांच बजे भीड़ काफी छंट चुकी थी इसके बाद भी सैकड़ों लोग इस क्षेत्र में मौजूद थे काफी बच्चे चिल्ड्रन पार्क में भी खेल में मस्त थे।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कुत्तों के पीछे भागता हुआ गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद।

तभी एक शिशु समेत छह हाथियों का झुंड सड़क पार करने के लिए जंगल से निकला। हाथी का नियमित गलियारा होने के कारण लैंसडौन वन विभाग के कर्मचारी आसपास ही मौजूद थे।वाहनों के शोर और लोगों की भीड़ के बीच काफी देर तक
हाथियों को जब खोह नदी में जाने के लिए सड़क पार करने
का वक्त नहीं मिला तो उन्होंने चिंघाड़ कर पहले चेतावनी दी
और फिर सड़क पर आ धमके।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, नव वर्ष का जश्न मनाने मुनस्यारी आ रहें पर्यटकों की कार समाई गहरी खाई में एक महिला की मौत 5 घायल।

 लगभग 45 मिनट तक हाथी सड़क के आसपास जमे रहे। इस बीच दोनों ओर से यातायात थम गया। हाथी के खोह नदी में जाने के बाद ही यातायात सामान्य हो पाया। सोमवार को हाथी काफी देर तक पुलिंडा मार्ग पर भी चहलकदमी करते रहे। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि तिलवाढांग में वन विभाग की चौकी है। यहां पर वन कर्मी मुस्तैद रहते हैं। हाथी को चिढ़ाना नहीं चाहिए। हाथी दिखने पर उन्हें जाने का रास्ता देना चाहिए एसा न करने पर वे हिंसक हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *