अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में 3 युवकों ने पहले युवती को पिलाई शराब, उसके बाद की युवती संग हैवानियत एक युवक को पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां द्वाराहाट विकासखंड के एक गांव की दलित युवती को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवती को नशे की हालत में छोड़कर फरार हो गया। होश आने पर पीड़िता ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उधर युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने पत्नी की गला रेत के कर दी निर्मम हत्या।

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। द्वाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की दलित युवती से उसके घर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले युवती को जबरन शराब पिलाई उसके बाद दुष्कर्म किया। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। भाई ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उसकी बहन परिजनों साथ गांव से तीन किमी दूर जागरण में गई थी। रात 11 बजे वह परिजनों से चार्जर लाने की बात कहकर घर चली आई। रात एक बजे तक वापस न लौटने पर वह बहन को ढूंढते घर पहुंचे तो वहां देखा तो वह बेहोश पड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉 भिकियासैंण, रामगंगा नदी में एक युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस।

जब तड़के तीन बजे होश आई तो बताया कि आरोपी प्रमोद बिष्ट ने उसे जबरन शराब पिलाई और दुष्कर्म किया। तबीयत बिगड़ने पर बहन को शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए सीएचसी के डॉ. कमलेश पांडेय ने बताया कि युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जांच में उसको हल्का नशा देने की आशंका है। उसे मेडिकल जांच के लिए रानीखेत भेजा है। धरम सिंह, थाना प्रभारी द्वाराहाट ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमे की कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। जांच एसआई मोनी टम्टा को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *