सोमेश्वर/ क्षेत्र में गुलदार का आतंक व्याप्त है धन्यारी गांव तारा देवी पत्नी रमेश राम की दूधारू पांच वर्षीय गाय पास ही चुगने गयी गुलदार द्वारा सुबह दस बजे धात लगायें गुलदार ने पशुपालक तारा देवी की गाय को निवाला बना दिया
जिसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी को दीं शीध वन वीट अधिकारी अनुप पवार द्वारा धटना स्थल का निरीक्षण किया तारा देवी ने कहा गरीबी रेखा से नीचे यापन करने के साथ गाय दूध बेचने से जीवन यापन होता था।
अब गाय भी गुलदार ने मार दिया काफी भावुक दिखाई दी तारा शीघ्र गुलदार के नुकसान के लिये वन विभाग से शीघ्र धनराशि अवमुक्त कराने की मांग की धन्यारी गांव में गुलदार का आतंक व्याप्त है शीध इस क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाय ।