देहरादून में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने पैदल चल रहे कई लोगों को रौंदा भाजपा के युवा मोर्चा के महामंत्री की हुई मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ पटेलनगर थानाक्षेत्र में शनिवार रात सेंट ज्यूड चौक के समीप एक बेकाबू कार ने पैदल चल रहे कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महानगर देहरादून महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई। हादसे में तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉 दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वनकर्मियों को मिलेगा आवासीय भत्ता।

एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि हादसा शनिवार रात सेंट ज्यूड चौक से ट्रांस नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर कुछ लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गई है। पटेलनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची पाया कि सेंट ज्यूड चौक से लगभग 100 मीटर आगे ट्रांसपोर्ट नगर की ओर कार दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में खड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉 मित्र पुलिस के खौफ से युवक ने गटका ज़हर अस्पताल में लड़ रहा है जिंदगी और मौत से जंग

लोगों ने बताया कि कार चालक ने कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारी जिन्हें स्थानीय लोग तुरंत अस्पताल ले गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कार बुड्डी निवासी मुजम्मिल की है। खराबी आने के कारण इसे सेंट ज्यूड चौक के पास वसीम के वर्कशॉप में रखा था। वाहन की मरम्मत का काम करने वाले अब्बू नाम के व्यक्ति ने वाहन की टेस्टिंग के लिए इसे वर्कशॉप से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, धामी सरकार की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चल रहे आपरेशन स्वास्थ्य के बीच ईलाज के अभाव में पूर्व प्रधान के बेटे की हुई मौत।

वर्कशॉप वापस आते वक्त कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़े वाहन और पैदल चल रहे कुछ लोगों को रौंद दिया। हादसे में केशव विहार चंद्रबनी निवासी जितेंद्र बिष्ट की मौत हो गई। बिष्ट डीएवी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे। वहीं चंद्रबनी निवासी रितिक राजपूत भी घायल हैं जिनका वेलवेट चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। रितिक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *