मित्र पुलिस के खौफ से युवक ने गटका ज़हर अस्पताल में लड़ रहा है जिंदगी और मौत से जंग

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ राजपुरा निवासी एक युवक ने पुलिस की कथित प्रताड़ना और लगातार दबाव से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत अब ठीक है।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, धामी सरकार की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चल रहे आपरेशन स्वास्थ्य के बीच ईलाज के अभाव में पूर्व प्रधान के बेटे की हुई मौत।

युवक की सास ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि राजपुर चौकी पुलिस ने युवक बबलू को 5 अक्टूबर को चोरी के शक में हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान मारपीट की थी। बाद में उसे छोड़ दिया गया परन्तु 8 अक्टूबर को फिर से पुलिस ने उसे उठा लिया और दोबारा पीटा।

यह भी पढ़ें 👉 कार्बेट पार्क के पाखरो रेंज घोटाले में पूर्व निर्देशक पर मुकदमें की मंजूरी पर हाईकोर्ट का सीबीआई और सरकार को नोटिस।

परिजनों का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। तहरीर में कहा गया है कि 10 अक्टूबर को फिर से चौकी बुलाए जाने के फरमान से बबलू मानसिक दबाव में आ गया और इसी तनाव में उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत से नाराज़ होकर सैकड़ों वन गुज़रो ने थामा बीजेपी का दामन।

आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत ठीक बताई है। फिलहाल पुलिस ने सास की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *