चौखुटिया, धामी सरकार की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चल रहे आपरेशन स्वास्थ्य के बीच ईलाज के अभाव में पूर्व प्रधान के बेटे की हुई मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

चौखुटिया/ अल्मोड़ा जिले के सीएचसी चौखुटिया की बदहाली को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच अब यहां पूर्व प्रधान के बेटे की इलाज के अभाव में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 भ्रष्टाचारी धामी सरकार को अब आयना दिखाएगा पहाड़ का ऐ आईएएस लाल स्थाई राजधानी गैरसैण के लिए करेगा अनिश्चितकालीन धरना।

चार दिन से बुखार से पीड़ित युवक को चौखुटिया सीएचसी में उपचार नहीं मिल पाया। उसको रानीखेत रेफर किया लेकिन वहां भी राहत नहीं मिली। इसके बाद परिजन उसे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे लेकिन उसने अल्मोड़ा पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में भाजपा नेता ने मीटिंग में एक आदमी को पीटा जूते चप्पलो से साथ में दी जिंन्दा फूंकने की धमकी।

क्षेत्र के दूरस्थ चुलेरासीम ग्राम पंचायत निवासी 35 वर्षीय कैलाश चंद्र को चार दिन से बुखार आ रह था। जिसके बाद परिजन उन्हें सीएचसी चौखुटिया लेकर आए। कैलाश के पिता पूर्व प्रधान रमेश राम और पूर्व प्रधान नारायण सिंह बिष्ट ने बताया कि सीएचसी में डॉक्टरों ने बताया कि कैलाश का बीपी और पल्स तेजी से गिर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ व केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने बीकेटीसी अध्यक्ष खिलाफ खोला मोर्चा लगाए गंभीर आरोप मुख्यमंत्री से की तुरंत हटाने की मांग।

उन्हें रानीखेत जाने की सलाह दी गई। रात आठ बजे परिजन कैलाश को लेकर रानीखेत पहुंचा। यहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने कैलाश को अल्मोड़ा के लिए रेफर कर किया लेकिन अल्मोडा पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। आंदोलनकारियों ने मौत का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *