यूपी के लखीमपुर-खीरी में भीषण सड़क हादसे में, पिथौरागढ़ जिले के 3 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो/ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई इस हादसे में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में मौसम फिर से लेगा करवट, इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ होगी बर्फबारी।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 8 बजे के लगभग उत्तराखंड से आ रही एक्सयूवी कार संख्या (यूके 05 डी 5885) मैलानी थाना क्षेत्र में नौवां खेड़ा गांव के समीप गोला-खुटार रोड पर सामने से जा रही ईंटों से भरी ट्राली से जा टकराई और ट्राली से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर एक्सयूवी सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में एक्सयूवी कार के परखच्चे उड़ गए और वैगन आर कार सड़क से नीचे जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में यहां घर में घुसकर भाजपा नेता को लाठी डंडों से पीट-पीटकर किया घायल, पुलिस जुटी जांच में।

इस सड़क हादसे में एक्सयूवी कार सवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के निवासी तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और दो युवक को जख्मी हालत में गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान जचल सिंह उम्र 30 वर्ष कुन्दन सिंह उम्र 35 वर्ष व प्रतीक शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी पिथौरागढ उत्तराखंड के रूप में हुई है। जबकि पिथौरागढ़ के ही नरेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष और अनिकेत उम्र 30 वर्ष को गोला सीएचसी में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज संसारपुर मोहित पुंडीर ने सभी घायलों को सीएससी गोला भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉पिथौरागढ़, बेरीनाग में धोखाधड़ी के आरोपी के घर पर पुलिस ने किया कुर्की का नोटिस चस्पा।

 मोहित पुंडीर चौकी प्रभारी संसारपुर थाना मैलानी ने बताया कि सुबह-सुबह लगभग 5: 20 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली। मौके पहुंचकर बचाव कार्य करके गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोला भेजा गया। दोनों कारों में सवार सभी 10 लोग घायल हैं जिसमें तीन की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं। ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी पांच लोग पिथौरागढ़ से अयोध्या जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *