पौड़ी/ जिले के श्रीनगर मे इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है यहां चौरास पुल के नजदीक नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने इस भ्रूण को सबसे पहले देखा था।
गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने कहा कि चौरास पुल को जाने वाली सड़क पर कुछ कुत्ते एक पॉलीथिन को लेकर इधर-उधर भाग रहे थे ऐसे में जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो उसमे इंसानी भ्रूण था जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना कभी इस इलाके में नहीं देखी गई थी परन्तु आज भ्रूण मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
कोतवाली श्रीनगर में तैनात एसएसआई सतोष पैथवाल ने कहा कि छात्रों ने फोन के जरिए इंसानी भ्रूण होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद जांच के लिए पुलिस को मौके पर भेजा गया अब पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है।