उतराखंड में यहां यात्री बस और बाइक में हुई आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत, तीन युवकों को गम्भीर हालत में हायर सेंटर के लिए किया रैफर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ फूलचट्टी बड़कोट उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलचट्टी के समीप आज सुबह यात्री बस व बाइक सवार की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत की गंभीरता को देखते हुए देहरादून रैफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर >> दुःखद, नहीं रहे आजाद हिन्द फौज के सिपाही राम सिंह चौहान, 102 वर्ष की उम्र में ली आख़री सांस।

एसएचओ बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा ने जानकारी देते बताया की आज सुबह फूलचट्टी के समीप यात्री बस और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पुरोला कंडियाल गांव निवासी प्रवेश उम्र 40 वर्ष पुत्र बलवीर कंडियाल, दरमियान उम्र 40 वर्ष पुत्र सुरवीर सिंह और मोटाड़ी निवासी राजेंद्र उम्र 38 वर्ष पुत्र अकबर सिंह ज्याड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 लोहाघाट >> उप जिला चिकित्सालय में, बाल रोग विशेषज्ञ न होने से, लोहाघाट विधानसभा के तीन विकास खंडों के लोग परेशान, लोगों ने जनप्रतिनिधियों को बताया निकम्मा।

जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत की गंभीर देखते हुए देहरादून रैफर कर दिया है। सीएचसी बड़कोट के डॉक्टर रोहित भंडारी ने बताया की हादसे में प्रवेश को सिर, छाती, बाईं कलाई व दाएं घुटने में फेक्चर है और राजेंद्र का दाएं कंधे और छाती पर गंभीर चोट लगी है। और दरमियान के बाएं कान व कमर में हल्की चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *