उतराखंड में यहां चीख पुकार और आंसुओं के बीच प्रशासन ने अतिक्रमण को किया ध्वस्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ नैनीताल के बीडी पाण्डे अस्पताल की भूमि से गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। प्रशासन ने जहां कच्चे निर्माण को लेबर लगाकर ध्वस्त किया। वहीं उसी क्षेत्र में अतिक्रमण करके बनाए गए कुछ भवन स्वामियों ने खुद ही अपने निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉 पत्रकारों को धमकाना तानाशाही के साथ नकारात्मक सोच का है परिचायक, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बलूनी।

नैनीताल में मल्लीताल स्थिति बीडी पाण्डे अस्पताल भूमि और चार्टन लॉज क्षेत्र में चिन्हीकरण के बाद प्रशासन ने 36 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया। उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद आज अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमणकारियों के घरों की बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया था। कल सुबह दस बजे से जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया गया। प्रशासन की चेतावनी के बाद स्थायी मकानों के स्वामियों ने खुद अतिक्रमण तोड़ना ज़ाहिर किया। इधर सड़क के नीचे अस्थाई घरों पर प्रशासन की लेबर का हथौड़ा चला। वहीं मौजूद कब्ज़े धारियों के परिवारों में कोहराम मच गया। वर्षों से कब्जे की जमीन पर रह रहे लोगों ने अपने मकानों को टूटता देख उनके आंसू बहने लगे।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, अपने हैरतअंगेज करतबों को लेकर मीडिया में छाया मासी का लाल, रियल स्टंट कर रील का हीरो बना चमन।

अतिक्रमणकारी रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता बीडी पाण्डे अस्पताल में काम करते थे इसलिए वो अस्पताल के स्टाफ आउट हाउस में रहते थे। लेकिन उनके भत्तों का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने हर प्लेटफॉर्म में की। उन्होंने सरकार से प्रार्थना करी है कि उनके भुगतान किए जाएं और उन्हें खाली किये जाने का समय दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉 जम्मू कश्मीर, आतंकी हमले में भारतीय सेना के कर्नल, मेज़र व डीएसपी शहीद।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं और जो लोग 15 सितंबर की रात तक नहीं हटाते है तो फिर बलपूर्वक अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *