उत्तराखंड में यहां डॉक्टर की कर दी गला रेत कर निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ कनखल थाना क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 76 साल के डॉक्टर अशोक चड्ढा का लहूलुहान शव उनके बैरागी कैंप के नजदीक स्थित घर में मिला। डॉ. अशोक चड्ढा सिंचाई विभाग से रिटायर्ड थे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में डेंगू बरपा रहा है कहर, अभी तक 15 लोग की हुई मौत, 130 पहुंची मरीजों की संख्या।

मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का ज्यादा लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस और सीआईयू की टीमे जांच पड़ताल में जुट गई हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. अशोक चड्ढा अकेले ही इस आवास में रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के 18 स्थानीय उत्पादों को मिलेगा जीआई टैग, पढ़िए इससे स्थानीय लोगों को क्या फायदा होगा।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मौके का निरीक्षण करने के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि हत्या करने वालों में अकेला व्यक्ति नहीं था। उसके साथ और भी लोग थे। घटना को लेकर कई प्रकार के पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *