न्यूज़ 13 ब्यूरो/ उतर प्रदेश के मिर्जापुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई है। कुछ लोगों ने मिलकर युवक को पेड़ की डाली में रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। वही दूसरी ओर एक महिला ने उसे मिर्च का धुआं सुंघाया।
यह पूरी घटना ड्रमंडगंज के महोगड़ी गांव की है। जहाँ पीड़ित युवक की मां ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते 3 दिसंबर को गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके बेटे पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बेटे को पेड़ में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर उसकी लाठी डंडे और लात घूसों से पिटाई की गई। और एक महिला ने उसे मिर्च वाला धुआं सुंघाया। वह चिल्लाता रहा परन्तु मौके पर मौजूद लोगों के दिल नहीं पसीजे।
दूसरी और जब बेटे को उल्टा लटकाकर पिटाई की जानकारी मां को मिली तो वह बिलखते हुए वहां जा पहुंची लेकिन लोग रस्सी खोलने को तैयार नहीं थे। तब उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी खुलवाकर युवक की जान बचाई।
इस मामले में थाना अध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवक को पेड़ की डाली में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक घर छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।