चार वर्षीय मासूम को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार ने वन विभाग की गश्त लगा रही टीम पर किया हमला, फायरिंग में हुआ ढेर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

श्रीनगर/ लंबे समय से आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार के आतंक से ग्रामीणों को आखिरकार निजात मिल गई है। गश्त के दौरान देर रात गुलदार ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई तो गुलदार का ढेर हो गया। इस गुलदार ने एक मासूम को भी अपना निवाला बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां छात्राओं की ड्रेस नाप के नाम पर हुई छात्राओं संग छेड़छाड़, छात्राओं ने की चप्पलो से पिटाई, 3 दर्ज़ी व 3 अध्यापकों को पुलिस ने लिया हिरासत में।

पांच सितंबर को दादी का हाथ पकड़कर घर के पास खड़ी एक चार साल की मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। दादी ने बच्ची को गुलदार के जबड़े से छुड़ाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया। इस दौरान भीड़ को आता देखकर गुलदार बच्ची को वहीं छोड़ भाग गया परन्तु तब तक उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। घटना की जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में डेंगू बरपा रहा है कहर, अभी तक 15 लोग की हुई मौत, 130 पहुंची मरीजों की संख्या।

एसडीओ गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी लक्की शाह ने बताया कि क्षेत्र में पोखड़ा, पौड़ी व पैठाणी की तीन टीमें तैनात की गई थी। दो पिंजरे लगाए गए थे। सोमवार रात लगभग सवा नौ बजे गश्त कर रही टीम पर गुलदार ने हमला कर दिया। गश्ती टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो गुलदार की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए उपप्रभागीय वनाधिकारी व दो वन क्षेत्राधिकारियों की एक संयुक्त जांच समिति बनाई गई है। जिससे घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी जुटाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *