वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों को किया सीज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ तराई पूर्वी वन विभाग की गश्ती टीम ने बीती रात अभियान चला करके दो अवैध उप खनिज लेकर जाते हुए वाहनों को पकड़ने में सफलता हासिल की है प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग और उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशों के बाद चलाई जा रहे

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले के कपकोट निवासी युवक को एसओजी टीम व मुखानी पुलिस ने गुलदार की 02 खालो के साथ किया गिरफतार।

अवैध खनन को रोकने के अभियान पर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किच्छा बरेली राजमार्ग के किच्छा बाईपास पर चैकिंग के दौरान UP 31AT 0104 मे लगभग 400 कुंतल अवैध रेते को लेकर जाते हुए पकड़ा वन विभाग की टीम को देखकर वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया इसके अलावा गश्ती टीम ने वाहन संख्या UP 22AT 9157 मे 400 कुंतल रेते को लेकर जाते पकड़ा और उसे सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *