देहरादून/ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के अनुसार राजधानी देहरादून में जहां दोपहर के वक्त तेज धूप का अहसास हो रहा है। वहीं आज राज्य के पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में मौसम बदला नजर आएगा।
उत्तराखंड में अब लगातार गर्मी का पारा चढ़ने लगा है। जहां मार्च के महीने में हल्की ठंडक रहती थी वहीं इस बार तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। दिन में तेज धूप के कारण लोग दोपहर के वक्त घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। जिसके चलते बाज़ारों में भी सन्नाटा देखने को मिल रहा है जो आमतौर पर मई-जून में देखने को मिलता था। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच बौछारें भी पड़ रही हैं। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक और मैदानी क्षेत्रों में गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
जिससे पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं दुसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अब कूलर और पंखों का सहारा लेने लगे हैं। दिन प्रतिदिन चिलचिलाती धूप अब सहन नहीं की जा रही है। वहीं शाम होने के बाद सुबह 8 बजे तक मौसम में नरमी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। दिन में कड़क धूप और शाम होते ही मौसम ठंडा होने के कारण कई बार दोपहिया राहगीरों को भी समस्या झेलनी पड़ रही है।
उधर पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर बाद कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने लगे। चमोली में कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद बौछारें पड़ीं। जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।आज राज्य के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में मौसम बदला नजर आएगा। जहा कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ सकता है।