पिथौरागढ़/ उडियारी बैंड कस्बे के निवासी पिछले पूरे एक दशक से जल संकट है वहां के ग्रामीण पानी के बिना हलकान है। सरकार क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या का समाधान करने के बजाय अपनी आय के लिए शराब की दुकान खोल रही है। इस पर क्षेत्र की महिलाओं ने आक्रोश में आकर प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है।
बेरीनाग तहसील मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर और चौकोड़ी से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर स्थित उडियारी कस्बा कैलाश मानसरोवर मार्ग से लेकर गढ़वाल को भी जोड़ता है। इस क्षेत्र के निवासी कई सालों से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इसके लिए वे कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। क्षेत्रीय महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पानी की समस्या को लेकर दो साल पहले धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम किया था। जिस कारण प्रशासन ने महिलाओं सहित पांच दर्जन ग्रामीणों पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
महिलाओं ने बताया कि आज दो साल बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या जस की तस है।
डीएम को भेजा ज्ञापन
प्रशासन ने क्षेत्र में पानी की मांग को पूरा करने के बजाय यहां शराब की दुकान खोलने का आदेश जारी किया है। प्रशासन द्वारा शराब की दुकान खोलने का फरमान जारी करने के बाद महिलाओं में एक बार फिर से आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीणों ने इसके विरोध में एसडीएम के माध्यम से डीएम को एक ज्ञापन भेजा है। महिलाओं ने बताया कि उडियारी बैंड जहा पर शराब की दुकान खोलने की योजना बनाई जा रही है उसके चारों ओर ग्रामीण निवास करते हैं।
उस तरफ महिलाएं अपने पालतू जानवरों को चराने और चारा लेने जाती हैं। उडियारी बैंड से कुछ ही दूरी पर सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूल हैं।
सरकार को महिलाओं की चेतावनी धामी सरकार को महिलाओं ने दी चेतावनी
महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि वो किसी भी हालत में इस जगह पर शराब की दुकान नहीं खोलने देंगे। यदि सरकार ने जबरन दुकान खोली तो भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना और शांतिभंग के लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।