देहरादून/ राज्य मे एक हफ्ते मौसम साफ रहने के बाद अब एक बार फिर मौसम का येलो के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना
जताई गई है। कुछ दिन से कुछ परिवर्तन हुआ था जिससे दोपहर में तापमान में भी वृद्धि हो गई थी। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा सोमवार को जारी सायं 5:30 बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे फिर बारिश का अलर्ट जताया है।
मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सायं 5:30 बजे से सायं 8:30 बजे तक राज्य के टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के साथ ही पिथोरागढ़, जिले में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही
हल्की से मध्यम बारिश गर्ज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
चेतावनी
राज्य के टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के साथ ही पिथोरागढ़, जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने और झोंकेदार हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना का अलर्ट जारी किया गया है।