गंगोलीहाट/ प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती गांव भाटगांव निवासी 4 वर्षीय बालक तन्मय पुत्र किशोर सिंह भाटिया जो कि गाइडलाइन पब्लिक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाले अपने 4 वर्षीय बच्चे को छुट्टी के बाद घर ले जा रहा था मुख्य बाजार में एक अल्टो कार संख्या यूके 05 सी 6168 चालक पंकज कुमार पुत्र जगत बहादुर निवासी वडा पिथौरागढ़ जो प्रधानमंत्री कौशल योजना का सामान गंगोलीहाट पहुंचाकर वापस पिथौरागढ़ को जा रहा था ने बच्चे को टक्कर मार दी जिससे बच्चा घायल हो गया।
उक्त चालक द्वारा लोगों के आक्रोश को देखते हुए घायल बालक को तत्काल सीएससी पहुंचाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नसीमा बानो डॉक्टर मयंक एवं स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया डॉक्टर नसीमा बानो ने बताया कि बच्चे के हाथ मुंह व सिर में चोट है अंदरूनी चोट की जांच व सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है।
इधर पुलिस ने वाहन व चालक को कब्जे में ले लिया है तथा तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी स्थानीय जनता व व्यापारियों ने विद्यालय की छुट्टी के समय बाजार में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने तथा कथिपय यूट्यूबरों द्वारा भीड़भाड़ के समय वह छुट्टी के समय नाचने व ब्लॉक बनाए जाने पर रोक लगाए जाने की पुलिस से मांग की है