बागेश्वर, दोस्त की शादी में सामिल होने आए दिल्ली के युवक की डुबकर मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ कल दोपहर जनपद नियंत्रण कक्ष बागेश्वर द्वारा एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई की सरयू नदी में एक व्यक्ति डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, 70 लाख रुपयों से निर्मित नगरपालिका के हाईटेक कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय गोताखोरों के साथ संयुक्त आपरेशन चलाकर डूबे हुए व्यक्ति को तलाश करने के काफी प्रयास किये गए परन्तु नदी की गहराई अधिक होने के कारण उपरोक्त का कुछ पता नही चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां विवाहित की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

ऐसे में प्रभावी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ विशेषज्ञ गोताखोरों की मांग की गई। मांग के सापेक्ष एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोर उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में नैनीताल से बागेश्वर पहुंचे व आज दिनाँक 22 मई 2023 को एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों द्वारा कड़ी मशक्कत से लगभग 20 फीट की गहराई से शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, विवेकानंद विद्या मंदिर खेतीखान में हुआ छात्र संसद का गठन।

डूबे हुए व्यक्ति का नाम प्रिन्स पाल पुत्र श्री विरेंद्र पाल निवासी मोती बाग नयी दिल्ली है। जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। गौरतलब है कि प्रिन्स अपने अन्य दोस्तों के साथ बागेश्वर में निवासरत दोस्त की शादी के लिए दिल्ली से बागेश्वर आये हुए थे। ये सभी दोस्त दिनाँक 21 मई 2023 को दोपहर बिलौना के पास सरयू नदी में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक प्रिन्स डूब गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *