चम्पावत, 70 लाख रुपयों से निर्मित नगरपालिका के हाईटेक कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण।सामूहिक जन सहभागिता की मिशाल देखनी हो तो उत्तराखंड के लोगों को लोहाघाट से लेनी होगी सीख – डीएम
लोहाघाट/ उत्तराखंड के लोगों को जन सहभागिता से किस प्रकार सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक जागरण की मिशाल देखनी है तो उन्हें लोहाघाट आकर उसका साकार रूप देखना चाहिए। यह बात जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने नगर पालिका के नवनिर्मित हाईटेक कार्यालय भवन का लोकार्पण करते हुए कही।
उन्होंने भव्य भवन के निर्माण के लिए चेयरमैन गोविंद वर्मा एवं उनके सभासदों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा पैराग्लाइडिंग, कोली ढेक झील एवं एबट माउंट से हेली सेवा शुरू होने के बाद यहां पर्यटन के नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि झूमाधुरी तक सड़क मार्ग की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। लोहाघाट, चंपावत, टनकपुर के राजकीय अस्पतालों में स्थाई रूप से आईसीयू की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा चंपावत को मॉडल जिला बनाने की जो परिकल्पना की गई है उसी भावना को धरातल में लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इससे पूर्व लोगों ने जिलाधिकारी का भावपूर्ण स्वागत किया। चेयरमैन गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह में नगर के पूर्व अध्यक्षों एवं दिवंगत अध्यक्षों के परिजनों के अलावा नगर के अभाव को पूरा करने वाले स्वर्गीय हरलाल शाह की बहू कुन्ती शाह को भी शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष रमेश लाल शाह, सुमन मेहरा, लता वर्मा, पूर्व सभासद विमल कलोनी, एडवोकेट नवीन मुरारी ने नगर विकास के अपने अनुभव साझा किए तथा श्री वर्मा के प्रयासों की सराहना की।
शिक्षक नरेश राय एवं जीवन मेहता के संचालन में हुए समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, बाराकोट की प्रमुख विनीता फर्त्याल, चंपावत की प्रमुख रेखा देवी, नगर पालिका चंपावत के चेयरमैन विजय वर्मा समेत तमाम संभ्रांत लोग मौजूद थे। चेयरमैन वर्मा ने डीएम को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों के अलावा आम लोगों ने चेयरमैन वर्मा के प्रयासों को सराहा। सभासद आर के शाह, बीना कनौजिया, दीपा गोस्वामी, रेनू गड़कोटी, भुवन बहादुर, दीपक शाह, नवीन गोस्वामी, मीना ढेक, अधिशासी अधिकारी प्रियंका रेंसवाल एवं नगरपालिका के सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी समेत सभी नागरिकों का स्वागत किया। चेयरमैन वर्मा ने कार्यक्रम को भव्य व दिव्य रूप देने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्ति किया। आचार्य प्रकाश पुनेठा एवं नीरज पुनेठा ने पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई।
पीएम मोदी की भावना को जमीन में उतारा।
नगर पालिका के हाईटेक कार्यालय के लोकार्पण के अवसर पर चेयरमैन गोविन्द वर्मा ने नगर के हर वर्ग को सम्मान देकर पीएम मोदी की उस अवधारणा को जमीनी रूप दिया, जिसमें वह सदा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सब का प्रयास मूल मंत्र से काम करने का आव्हान करते आ रहे हैं।
जब डीएम के संस्कार की महिलाएं बनी कायल।
उद्घाटन समारोह में मौजूद बुजुर्ग महिलाएं जब युवा डीएम के द्वारा जिले में किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए उन्हें बधाई देने के लिए आई तो उन्होंने उनके चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । डीएम के इस सांस्कारिक व्यवहार ने महिलाओं को खूब प्रभावित किया।