हरिद्वार/ जले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव की एक विवाहित महिला की सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। महिला के पति ने आरोपितों पर सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने के साथ ही मानसिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव के दो लोग उससे रंजिश रखते हैं। इस कारण वे आए दिन सोशल मीडिया पर उसके व उसके परिजनों के खिलाफ उल्टे सीधे पोस्ट बनाकर वायरल करते हैं।
इधर उन्होंने शिकायतकर्ता की पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। उनकी करतूतों की वजह से समाज में उनकी और उनके परिवार की बदनामी के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है।
पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच के उपरांत सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।