देवाल, पिंडर नदी में बहे पूर्व सैनिक का मिला शव, राजस्व पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ चमोली जनपद के देवाल विकास खंड के हरमल गांव निवासी पूर्व सैनिक पूरन सिंह का शव चोटिंग गांव की सीमा के समीप नदी से बरामद किया गया है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 गुलदार की दहशत से कैंची धाम के साथ ही कई मंदिरों में 5 बजे के बाद एंट्री बंद, लगा अघोषित कर्फ्यू।

बुधवार को पिंडर नदी पर पैदल आवाजाही के लिए ग्रामीणों की ओर से बनाये जा रहे लकड़ी के पुल निर्माण के दौरान पूर्व सैनिक का पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिरकर बह गया था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी। नदी का पानी गंदा होने के कारण शव को खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गुरूवार को पूर्व सैनिक का शव चोटिंग गांव के समीप से बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है लोनिवि लैंसडौन, गढ्ढों से जानलेवा बनीं है रिखणीखाल की सड़क।

राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह नेगी ने बताया कि डीआरएफएस, राजस्व पुलिस और ग्रामीण दिन भर शव को नदी किनारे ढूंढ रहे थे। देर सांय को पूरन सिंह का शव चोटिंग गांव के पास नदी में मिल गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *