देहरादून/ सीएम धामी ने अधिकारियों को 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि डेडलाइन तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त नहीं किया तो अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री यही नहीं रुके धामी ने बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी सचिव और अन्य सर्कल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करें। इसके अलावा चेतावनी दी कि निर्धारित समय के भीतर सड़कों के गड्ढा मुक्त न होने पर और कार्यों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कभी भी सड़कों के निर्माण कार्यों और पैच वर्क से संबधित कार्यों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। लिहाजा स्मार्ट सिटी के कार्यों और आतंरिक सड़क मार्गों के कार्यों को युद्धस्तर पर किया जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़कों पर डिवाइडर, रिफ्लेक्टर, साइनेज लाइटिंग की अच्छी व्यवस्थाएं रखी जाएं। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और आपदा प्रबंधन पर 6वीं अन्तरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस जैसे दो बड़े आयोजन होने हैं। ऐसे में इन आयोजनों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। इसके अलावा शहर में सड़कों का निर्माण कार्य रात के समय में तेज गति से किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में जिन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उनकी गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। इसके लिए सचिव पीडब्ल्यूडी को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि जहां पर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वहां पर सही तरीके से बैरिकेडिंग लगाने पर ध्यान दिया जाए। ताकि आने जाने वाले लोगों को आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े।