प्रदेश के मुख्यमंत्री 21 जून को योग महोत्सव कायॅक्रम मे जागेश्वर धाम आयेगे।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ प्रदेश के मुख्यमंत्री 21 जून को योग महोत्सव कायॅक्रम मे जागेश्वर धाम आयेगे।जूना अखाडा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यत्रिनद्रानंन्द गिरी के द्वारा बताया गया कि जागेश्वर धाम मे 21 जून को योग महोत्सव एव भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉 आयुष्मान कार्ड में सूचीबद्ध हल्द्वानी के निजी अस्पताल ने कार्ड होने के बावजूद मरीज को डरा धमका कर वसूले पैसे,उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन,दोषियों पर कार्यवाही न होने पर करेंगे आंदोलन।

कुछ दिन पूर्व स्वामी यत्रिनद्रानंन्द गिरी रुद्रपुर होटल आर्क रिसोर्ट के स्वामी विकास बत्रा जी के निवास पर पधारे थे उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अष्टम ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम मे योग कार्यक्रम मे आयेगे।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान गिरने से दो वाहन व एक आवासीय भवन आया इसकी चपेट में>>>देखिए वीडियो।
जग कल्याण के लिए मंदिर मे विशाल भंडारा, रुद्राभिषेक, यज्ञ, हवन पूजन का आयोजन भी करेगे।
इस अवसर पर उधमसिहनगर के विधायक शिव अरोरा, जागेश्वर धाम के मुख्य पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट, कैलाश भट्ट सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *