अल्मोड़ा/ प्रदेश के मुख्यमंत्री 21 जून को योग महोत्सव कायॅक्रम मे जागेश्वर धाम आयेगे।जूना अखाडा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यत्रिनद्रानंन्द गिरी के द्वारा बताया गया कि जागेश्वर धाम मे 21 जून को योग महोत्सव एव भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
कुछ दिन पूर्व स्वामी यत्रिनद्रानंन्द गिरी रुद्रपुर होटल आर्क रिसोर्ट के स्वामी विकास बत्रा जी के निवास पर पधारे थे उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अष्टम ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम मे योग कार्यक्रम मे आयेगे।