रूद्रप्रयाग/ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण करने की दिशा में जारी प्रयासों की कड़ी में एक और अच्छी खबर है। जनपद को चेस्ट फिजिशीयन मिल गया है स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में चेस्ट फिजिशीयन की तैनाती कर दी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसाईं ने कहा कि शासन ने एक हप्ते पूर्व डा0 अतुल उपाध्याय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में बतौर चेस्ट फिजिशीयन तैनात किया उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
चेस्ट फिजिशियन की तैनाती होने से दमा, निमोनिया, सांस व फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को जिले में ही विशेषज्ञ से ईलाज मिल पाएगा। चेस्ट फिजिशीयन की तैनाती होने से जहां सांस व फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए जिले के नागरिकों को अब अन्य शहरों के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वहीं दुसरी ओर अब टीबी मुक्त अभियान को भी रफ्तार मिल मिलेगी।
टीबी मुक्त जिले के लक्ष्य को प्राप्त करने में फील्ड स्तर पर एक्टिव केस फाइंडिंग की गतिविधियां को लगातार अंजाम दिया जा रहा है फिर भी कुछ मामलों में टीबी लक्षणों को छुपाने की प्रवृत्ति के दृष्टिगत ऐसे मामलों के टीबी संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में चेस्ट फिजिशीयन के पास उपचार के लिए आने वाले मामलों की तत्काल टीबी जांच कर अधिक से अधिक मरीजों को ढूंढकर उनका उपचार किया जा सकता है जिससे टीबी मुक्त अभियान को रफ्तार मिलेगी।